सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो आपको हंस-हंसकर लोट-पोट करने पर मजबूर कर देगा. पोती ने दादी के साथ बिंदास अंदाज में रैप गाने पर डांस किया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो आपको हंस-हंसकर लोट-पोट करने पर मजबूर कर देगा. पोती ने दादी के साथ बिंदास अंदाज में रैप गाने पर डांस किया. जिसको देखकर आपको भी अच्छा लगेगा. ट्विटर पर यूजर मरियम अली ने वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दादी रैप गाने को सुन रही हैं और पोती डांस कर रही है.
जिसके बाद पोती दादी को डांस करने का बोलती है और फिर दादी भी डांस करने लगती हैं. पोती को डर था कहीं दादी पिटाई न करें. लेकिन दादी ने पोती के साथ शानदार डांस किया. सोशल मीडिया पर उनके डांस की काफी तारीफ हो रही है. देखा जाता है कि भारत में मां या फिर दादी बच्चों को ऐसा करने पर मार देती हैं. लेकिन यहां दादी ने पोती के साथ शानदार डांस किया.

Comments
Post a Comment